उज्जैन । महिदपुर थाना पुलिस ने 2020 के दंगे के आरोपी रईस पिता सलीम को चार साल की तलाश के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिदपुर थाना क्षेत्र में ही छिपा हुआ था और उसे पकड़ने के दौरान भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे भागनेका मौका नहीं दिया।
थाना प्रभारी राजवीर गुर्जर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दंगे का आरोपी रईस, जो हत्या के प्रयास के मामले में भी फरार था, महिदपुर बस स्टैंड के पास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर रईस भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर तुरंत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।