Home » क्राइम ब्रांच की टीम बनकर घुसे लुटेरे, मोबाइल, लैपटॉप सहित नगदी लूटे,आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

क्राइम ब्रांच की टीम बनकर घुसे लुटेरे, मोबाइल, लैपटॉप सहित नगदी लूटे,आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार

कटनी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लूट मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पकड़े गए आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस का हिस्सा बताकर मोबाइल शॉप संचालक भरत बानवानी के घर में घुस गए। परिवार के लोगों की बेदम पिटाई करते हुए 5 नग मोबाइल, 2 लैपटॉप सहित 49 हजार रुपए अपने एक साथी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए और सभी को एक कमरे में बंद करके भागे निकले।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि 5 लोगों ने मिलकर कटनी के भरत बानवानी के घर में घुसे और मोबाइल, लैपटॉप सहित पैसे एक अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्रिकेट सट्टे में कर्ज में डूबे होने के कारण इस डकैती की घटना को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले पर धारा 394, 450, 419, 342 सहित धारा 395, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सचिन यादव, अंशु बावरिया, नमन श्रीवास्तव, चेतन विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।