मध्य प्रदेश/रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। यहां समोसे में आलू के साथ मरी हुई छिपकली खाने से एक 5 साल के मासूम की तबीयत बिगड़ गई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार की है। जहां रीवा शहर के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा ने ढेकहा स्थित एक होटल से समोसा और जलेबी खरीदकर घर लेकर आए। जब उनके 5 साल के बेटे श्रेयांश शर्मा ने आधा समोसा खा लिया तो उसे उसका स्वाद कुछ ठीक नहीं लगा, तो उसने उसे छोड़कर दूसरा समोसा उठाया । इतने में ही परिजनों की नजर छोड़े हुए समोसे पर पड़ी जिसमें छिपकली का सिर दिखाई दे रहा था। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
कुछ समय बाद 5 साल के श्रेयांश की तबीयत बिगड़ गई। उसे तेज पेट दर्द और उल्टियां शुरू हो गई। हालत बिगड़ता देख परिजन उसे संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की और उसे भर्ती कर लिया। हालांकि अभी बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं बच्चे के परिजनों ने होटल मालिक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।