कटनी। रात्रि गश्त कर रहे दो थानों की पुलिस ने 38 किलो से अधिक का गांजा बरामद किया है। मामले में दो महिला सहित 4 तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार माधवनगर पुलिस ने अमकुही की पहाड़ियों में खड़ी बोलेरो वाहन को देख पूछताछ करने पहुंची तो खाकी वर्दी को आता देख गाड़ी ड्राइवर भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर युवक को पकड़ा। गाड़ी की जांच दौरान 2 महिला सहित 4 लोग गाड़ी में बैठे मिले तो गाड़ी की डिक्की में बोरी संदिग्ध प्रतीत हुई, जिसे खोलने पर गांजा मिला। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ शुरू की तो पता चला चारों आरोपी बरही थाना क्षेत्र के खिरहनी ग्राम के पारधी समुदाय के लोग हैं और गांजे की तस्करी करते हैं। माधवनगर टीआई अनूप सिंह ने बताया कि गांजा तस्करी में शामिल 4 आरोपियों से 28.710 किग्रा गांजा, बोलेरो वाहन, 2 मोबाइल जब्त हुआ है, जिसकी कुल कीमत 13 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। वहीं पकड़े गए आरोपी संजय पारधी, राजू पारधी, अंजलिया पारधी, राजनी पारधी निवासी खिरहनी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
कुठला पुलिस की कार्रवाई- ऐसी ही कार्रवाई कुठला पुलिस ने अंजाम दिया है, जहां शक्ति पारधी को अमराडांड-मंटोला रोड के पास 10 किलो गांजे से भरे बैग के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।