इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सयोगितागंज थाना क्षेत्र में स्थित एक घर में बाप-बेटी की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्याया फिर आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार लाश दो दिन पुरानी बताई जा रही है। हैरानी वाली बात तो यह है कि जिस घर में बाप-बेटी का शव बरामद हुआ है, वहां बाहर से ताला लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक की छोटी बेटी पिछले दो दिनों से अपने पिता और बहन को कॉल कर रही थी, लेकिन किसी के फोन नहीं उठाने पर उसे संदेह हुआ और वह अपने पिता के घर पहुंची। यहां चूंकि ताला लगा हुआ था तो उसे कुछ संदेह हुआ और जब ताला तोड़कर घर के अंदर पहुंची तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पिता और उसकी बड़ी बहन की लाश एक कमरे में पड़ी हुई थी और खून के धब्बे चारों तरफ नजर आ रहे थे।
उसने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। इधर पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और घर में दाखिल होकर जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक व्यक्ति का नाम कमल किशोर है और उसकी उम्र 75 साल के आसपास बताई जा रही है, वह एसबीआई बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी थे, वहीं उनकी मृत बेटी रमा की उम्र 42 साल है। पुलिस को यह भी जानकारी लगी कि मृतक का एक बेटा भी है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जो की फरार बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि उसी ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है, वहीं दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।