रायसेन। सुल्तानगंज पुलिस ने एक सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है। यह घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम राजाधार पड़रिया की है, जहां 30 जुलाई को सुबह दूधी नदी में एक अज्ञात शव मिला था। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश की शिनाख्त सुनेटी गांव निवासी दीपक अहिरवार के रूप में की।
मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, केवल जल जीवों द्वारा उसका चेहरा और सीना नोच लिया गया था। आरोपियों ने वारदात को दृश्यम फिल्म की तर्ज पर षड्यंत्र रचकर अंजाम दिया था, जिससे लोग हत्या को हादसा समझे।
पुलिस ने परिजनों की हत्या की आशंका पर जांच शुरू की तो पाया कि दीपक अहिरवार एक अच्छा तैराक था, इसलिए पानी में डूबने से उसकी मौत संदिग्ध लगी। जांच के दौरान, पुलिस को साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि इस हत्या में लालू अहिरवार और अभिषेक अहिरवार शामिल हैं। पुलिस ने सागर मोती नगर थाना क्षेत्र से लालू अहिरवार और जैसीनगर थाना क्षेत्र के गांव मिडवासा से अभिषेक अहिरवार को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के दौरान लालू अहिरवार ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। पत्नी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपनी बहन के देवर दीपक अहिरवार से संबंध होने की बात कबूल की। इसके बाद लालू ने अपने जीजा अभिषेक अहिरवार के साथ मिलकर दीपक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 29 जुलाई को लालू ने दीपक को फोन करके बुलाया और पड़रिया राजाधार गांव के पास नदी पर शराब पार्टी की। इसके बाद लालू और अभिषेक ने दीपक को दूधी नदी में डुबाकर हत्या कर दी और उसका मोबाइल अपने साथ ले गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। हत्या से जुड़े अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।