Home » SI लखन गुप्ता पर ड्रग्स पेडलर्स की मुखबिरी करने का आरोप, 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच
मध्यप्रदेश

SI लखन गुप्ता पर ड्रग्स पेडलर्स की मुखबिरी करने का आरोप, 14 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में 14 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक शामिल हैं।

दरअसल ड्रग्स तस्करों को संरक्षण देने के मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया। पुलिस कर्मी ने अलग-अलग थानों में पदस्थ 14 पुलिसकर्मियों पर ड्रग्स तस्करों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। इस जानकारी के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि आजाद नगर थाने का एसआई लखन गुप्ता पर ड्रग्स पेडलर्स की मुखबिरी करने का आरोप लगा था। 2 दिन पहले इस एसआई के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद कमिश्नर ने सभी थाने से जानकारी निकाली। जिसमें पाया गया कि 8 थाने में कई पुलिसकर्मी लंबे समय से जमे हुए थे और उनके द्वारा वसूली और अन्य अनुशासनहीनता के कृत्य किए जा रहे थे। लाइन अटैच किए गए पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच, जूनी इंदौर, विजय नगर, राउ, खजराना, सदर बाजार, गांधी नगर और संयोगितागंज थानों के हैं। अब इन पुलिसकर्मियों से संबंधित जांच जारी है।

Search

Archives