Home » कुएं में मिला एसआई का शव, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश

कुएं में मिला एसआई का शव, हादसा या हत्या जांच में जुटी पुलिस

झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में सब इंस्पेक्टर का शव कुएं में मिलने की खबर से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आएगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसआई ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया या किसी हादसे के शिकार हो गए, पुलिस इन बिंदुओं पर जांच कर रही है।

दरअसल मामला मेघनगर थाने क्षेत्र का है। शव झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर (एसआई) नगीन कटारा का है। उनका शव गांव सजेली सुगजी मोगजी के कुएं में मिला है। मृतक मेघनगर के ग्राम रंभापुर का रहने वाला था। एसआई की मौत की वजह अभी अज्ञात है।

मामला जांच का विषय

पुलिस जांच के बाद खुलासा होगा कि एसआई ने आत्महत्या की या किसी ने हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया। एसआई कुएं के पास कैसे पहुंचा, यह भी जांच का विषय है। फिलहाल एसआई का शव मिलने की चर्चा पूरे क्षेत्र में है। वहीं एसआई की मौत की खबर से थाने में शोक की लहर है।

Search

Archives