Home » बावड़ी से अब तक 34 शव बरामद, सर्चिंग जारी
मध्यप्रदेश

बावड़ी से अब तक 34 शव बरामद, सर्चिंग जारी

इंदौर। गुरूवार को बलेश्वरधाम मंदिर में बावड़ी धंसने के मामले में अब तक 34 शव बावड़ी से बरामद किए जा चुके हैं, वहीं दो लोग अब भी लापता हैं। बावड़ी का पानी खाली करने के बाद सर्चिंग की जाएगी। आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के कुल 150 से ज्यादा जवान रेस्क्यू में लगे हैं। बता दें कल स्नेह नगर के पास पटेल नगर में श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में बावड़ी की छत धंस गई थी। बावड़ी के छत धंस जाने से कई श्रद्धालु बावड़ी में गिर गए थे। इसके बाद बावड़ी में गिरे लोगों को बचाने रेस्क्यू प्रारंभ किया गया था जो अब तक जारी है।

Search

Archives