उज्जैन । नीट की तैयारी और परीक्षा पास करने के तनाव में छात्र ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। इलाज के दौरान मंगलवार रात में छात्र ने दम तोड़ दिया। छात्र ताजपुर का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि तनाव में छात्र ने जान दी है। परिजनों के बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है।
पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि ताजपुर निवासी हर्षित (19) नीट की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि उसने मंगलवार की दोपहर में जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
0 पुलिस को दी गई सूचना
इधर, छात्र की मौत पर अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पंवासा थाना में दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि हर्षित नीट की तैयारी में जुटा था और परीक्षा पास करने को लेकर वह डिप्रेशन में चल रहा था। पुलिस ने बयान लेने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया।