Home » पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को किया लाइन हाजिर
मध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को किया लाइन हाजिर

अनूपपुर जिले में एसएसटी चेक पोस्ट में तैनात प्रधान आरक्षक ने आवागमन के दौरान वाहन चालकों से अभद्रता की और परेशान किया। इसकी शिकायत की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया।

जिले के रामनगर थाना अंतर्गत स्टेडियम के पास बनाए गए चेक पोस्ट पर उपस्थित प्रधान आरक्षक जागेश्वर प्रधान पर वाहन चालकों से अभद्रता का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रधान आरक्षक जागेश्वर को लाइन हाजिर कर दिया है। वाहन चालकों का आरोप है कि है कि शराब के नशे में धुत रहकर प्रत्येक वाहन चालकों से अभद्रता की जा रही थी। इसके बाद मंगलवार को वाहन चालकों एवं युवाओं ने उक्त मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों से की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लिया और प्रधान रक्षक को लाइन हाजिर किया गया। कार्यवाही के बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली है।