Home » डीएसपी बनीं चाय बेचने वाले की बेटी निशा
मध्यप्रदेश

डीएसपी बनीं चाय बेचने वाले की बेटी निशा

छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा में छोटी सी चाय की दुकान चलाने वाले संदीप डेहरिया की बेटी निशा का एमपी-पीएससी परीक्षा में चयन हुआ है। अब निशा डीएसपी का पद संभालेंगी। वह वर्तमान में छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में कार्यरत हैं। निशा डेहरिया के पिता संदीप डेहरिया चांदामेटा में बाजार रोड पर चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं।

बता दें कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनकी बेटी डीएसपी बन गई, वह खुशी से झूम उठे। बेहद कम शैक्षणिक योग्यता के संदीप डेहरिया के बच्चे प्रतिभाशाली निकले। उनकी बड़ी बेटी निशा डेहरिया पहले पटवारी के पद पर चयनित हुई थी। इसके बाद निशा सांख्यिकी विभाग में चयनित हुईं। इस बार वे पीएससी से सीधे डीएसपी बनने में कामयाब रहीं।

निशा के पिता ने जानकारी देते हुए बताया कि बचपन से ही निशा को पुलिस अधिकारी बनने का शौक था, जिसके चलते पहले वह अच्छे से पढ़ाई कर अव्वल आई। उसके बाद उसने विभिन्न परीक्षाओं में भाग लेकर पटवारी बनकर पिता का नाम रोशन किया। उसके बाद उसका चयन सांख्यिकी विभाग में हुआ और वह अब डीएसपी बन गईं।