Home » आईएएफ ध्रुव हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित
मध्यप्रदेश

आईएएफ ध्रुव हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, खेत में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी सुरक्षित

भोपाल। भारतीय वायु सेना के एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर ने भोपाल के पास एहतियातन लैंडिंग की गई। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक चालक दल सुरक्षित है और एक टीम तकनीकी मुद्दों पर गौर करने के लिए रास्ते में है। इस बात की जानकारी आईएएफ सूत्रों की ओर से दी गई। फिलहाल अन्य अपडेट की प्रतीक्षा है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में छह जवान मौजूद थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में छह जवान सवार थे, तभी अचानक इसमें तकनीकी खराबी आ गई। सूचना मिलते ही वायु सेना के इंजीनियर और टेक्निशियन मौके पर रवाना कर दिए गए हैं। फिलहाल, अन्य अपडेट की प्रतीक्षा है।

खुले मैदान में हुई लैंडिंग

अधिकारियों के मुताबिक, जब हेलीकॉप्टर नियमित ट्रेनिंग मिशन पर था, उसी दौरान यह घटना हुई। पायलट ने तकनीकी खराबी देखी और भोपाल के पास एक खुले मैदान में एहतियातन लैंडिंग करने का फैसला किया। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। भारतीय वायुसेना ने तकनीकी समस्याओं का कारण निर्धारित करने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है। तकनीकी गड़बड़ी की जांच चल रही है।

वायुसेना के कई अभियान में होता है इस्तेमाल

गौरतलब हो कि एएलएच ध्रुव एक बहुउद्देश्यीय हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग भारतीय वायुसेना द्वारा परिवहन, खोज और बचाव और युद्ध सहायता सहित विभिन्न अभियानों के लिए किया जाता है। यह भारतीय वायुसेना के सबसे उन्नत हेलीकॉप्टरों में से एक है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड के मुताबिक, स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच-ध्रुव) 5.5 टन वजन वर्ग में एक जुड़वां इंजन, बहु-भूमिका, बहु-मिशन नई पीढ़ी का हेलीकॉप्टर है।

Search

Archives