Home » चार्जिंग के दौरान Mobile Blast, गेम खेल रही किशोरी के हाथ के चिथड़े उड़े, अस्पताल दाखिल
मध्यप्रदेश

चार्जिंग के दौरान Mobile Blast, गेम खेल रही किशोरी के हाथ के चिथड़े उड़े, अस्पताल दाखिल

शहडोल। चार्जिंग में लगे मोबाइल में गेम खेलते-खेलते अचानक विस्फोट हो गया। घटना में सत्रह वर्षीय किशोरी के एक हाथ के पंजे के चीथड़े उड़ गए। वहीं, उसकी दोनों आंखें खून से लथपथ हो गई।घटना शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हीया मे गुरुवार शाम को घटित हुई। घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे घायल अवस्था में बाणसागर अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार देवलोंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हिया निवासी पंकज खैरवार की 17 वर्षीय पुत्री अपने घर मे मोबाइल चार्ज में लगाकर उसमें गेम खेल रही थी। इस दौरान अचानक  मोबाइल विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आने से किशोरी के हाथ के पंजे के चीथड़े उड़ गए। वहीं, विस्फोट के कारण उसकी दोनों आंखें खून से लथपथ हो गई। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

Search

Archives