उज्जैन। जिले की तराना तहसील के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक तेंदुआ आतंक मचा रहा है। इसने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया है, जबकि एक बछड़े की जान भी ले ली। इस घटना के बाद गांव में दहशत फैली हुई है। गांव में आदमखोर तेंदुए के होने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव में पिंजरा लेकर भी पहुंची है। इन्हें यहां से तेंदुआ के पैरों के निशान भी मिले हैं।
बुधवार को ग्राम दुबली में रहने वाले रवि सिंह को अपना शिकार बना लिया, जबकि एक बछड़े पर हमला कर उसकी जान ले ली है। ग्रामीणों की सूचना पर गांव में पिंजरा लेकर पहुंची और पिंजरा लगाकर आदमखोर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास भी किया है।
तेंदुए के डर के कारण किसानों ने खेतों पर काम बंद कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही इस तेंदुए को पकड़ा जाए, क्योंकि अब यह तेंदुआ लोगों पर हमला करने लगा है इसके द्वारा कोई बड़ी घटना भी घटित की जा सकती है।