Home » पैसा देख दोस्त की नीयत बिगड़ी : मारपीट कर 50 हजार रूपए लूटने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

पैसा देख दोस्त की नीयत बिगड़ी : मारपीट कर 50 हजार रूपए लूटने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दोस्त ने ही दोस्त के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित दोस्त ने फिर भी भरोसा किया उसे लगा कि उसका दोस्त उसके पैसे दे देगा, लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

घटना 9 सितंबर की है जब पीड़ित विनय साहू अपने दोस्त संजय साहू के साथ जबलपुर जिले की पाटन मंडी अनाज बेचने गया था। अनाज बेचकर 80 हजार रुपए पेमेंट लेने के बाद वह अपने घर आ रहा था। इसी बीच संजय ने उससे कहा कि उसके मामा का फोन आया है, इसलिए तेंदूखेड़ा थाने अंतर्गत एक गांव चलना है।

विनय तैयार हो गया और जैसे ही दोनों बाइक से तेंदूखेड़ा थाने की सीमा में पहुंचे। संजय ने विनय से कहा कि मुख्य मार्ग से गांव दूर पड़ेगा, जंगली क्षेत्र से जल्दी पहुंच जाएंगे। विनय बाइक लेकर जंगली क्षेत्र की ओर मुड़ गया। कुछ आगे जाकर संजय ने बाइक रुकवाई और विनय को धमकी देते हुए पैसे छीन लिए। ज़ब विनय ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और संजय पैसा लेकर भाग गया।

तेंदूखेड़ा थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल पंडा बाबा का जंगली क्षेत्र है जो सैलवाडा में आता है। यहां विनय के साथ उसके ही दोस्त संजय ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के दिन पीड़ित ने दोस्त के नाते थाने मे रिपोर्ट नहीं की, लेकिन ज़ब संजय नहीं मिला तो दस सितंबर को तेंदूखेड़ा थाने में विनय ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर लूट का मामला दर्ज कर लिया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया कि विनय पिता राजेश साहू निवासी भुआरा थाना पाटन जिला जबलपुर निवासी अपने दोस्त संजय पिता बैनी साहू कुकरभूता के साथ मंडी में अनाज बैचकर आ रहा था। जंगली मार्ग में संजय ने विनय से पचास हजार रुपया छीन लिए और फरार हो गया। विनय ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और तेंदूखेड़ा थाने आकर आप बीती बताई। साइबर सेल की मदद से आरोपी को पकड़ा और न्यायालय में पेश किया। आरोपी ने पचास हजार की लूट की थी, दस हजार उसने खर्च कर लिए थे शेष चालीस हजार नगद जब्त किये गए।