Home » दुष्कर्म के आरोपी पर चला प्रशासन का डंडा, ढहाया गया मकान, हैवानियत की सारी हदें की थी पार
देश मध्यप्रदेश

दुष्कर्म के आरोपी पर चला प्रशासन का डंडा, ढहाया गया मकान, हैवानियत की सारी हदें की थी पार

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले के नानाखेड़ी क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म करने और क्रूरतापूर्ण तरीके से मारपीट करने वाले आरोपी अयान खान के घर पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है। बीते दिन आरोपी के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था, जिसमें प्रशासन की तरफ से 12 घंटे की मोहलत दी गई थी।

गुना के एसडीएम रवि मालवीय ने कहा …अयान पठान नाम के एक व्यक्ति ने एक लड़की को बंधक बना लिया और उसके साथ शारीरिक उत्पीड़न किया। पुलिस ने उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की है। हमने उसके घर का सीमांकन किया और पाया कि उसका घर अवैध रूप से बना हुआ है, जिसको लेकर हमने दो दिन पहले नोटिस जारी कर जवाब मांगा…आज उनके घर को तोड़ने की कार्रवाई की गई।

पुलिस ने आरोपी अयान पठान के मकान पर बुलडोजर चला कर उसे जमींदोज कर दिया है। गुना एसडीएम रवि मालवीय, एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आरोपी द्वारा नानाखेड़ी क्षेत्र में अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को जेसीबी से गिरा दिया गया। प्रशासन ने 375 फुट के कब्जे वाले जिस हिस्से को गिराया है, वह दरअसल, सरकारी जमीन और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया था। पिछले दिनों आए इस मामले के बाद सबकी रूह कांप गई थी। फिलहाल आरोपी अयान सलाखों के पीछे बंद है।

पीड़िता की तरफ से आरोप लगाया गया था कि अयान खान ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उसके बाद उसकी आंखों में मिर्ची डालकर उसका मुंह फेवीक्विक से चिपका दिया।

बताया जा रहा है कि अयान लगातार युवती पर शादी का दवाब बना रहा था, लेकिन युवती द्वारा इनकार करने पर उसने महिला को बंधक बना लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने युवती को एक महीने तक घर में कैद कर बेल्ट से पिटाई की थी। जिसके बाद बर्बरता के मामले में प्रशासन ने अब अयान खान पर यह कार्रवाई की है।