Home » डॉ. रिचा आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, पति की बेवफाई से थी परेशान, खुद को लगाया था इंजेक्शन
मध्यप्रदेश

डॉ. रिचा आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा, पति की बेवफाई से थी परेशान, खुद को लगाया था इंजेक्शन

भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉ. रिचा पांडेय आत्महत्या केस में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में पता चला है कि रिचा के पति अभिजित पांडे का एक युवती से प्रेम संबंध था, जिससे वह दुखी थीं। इस बात को लेकर ही दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। पति के विवाह के संबंधों से परेशान होकर ही रिचा ने बंद कमरे में खुद को एनेस्थीसिया के पांच इंजेक्शन लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

पुलिस ने रिचा के पति अभिजीत पांडे पर मानसिक प्रताड़ित करने को लेकर एफआईआर दर्ज कर, उसे हिरासत में लिया है। पुलिस क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के मोबाइल की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह किस महिला के साथ लिव-इन में था और उनके संबंधों की वास्तविकता क्या थी।

शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि चार माह पहले डॉ. अभिजीत के साथ शादी करने वाली डॉ. ऋचा के मोबाइल की चैट मिली है। डॉ. ऋचा ने पति के साथ चैट करते हुए कहा कि तुम मेरे साथ शादी करने के बाद भी अपनी प्रेमिका के साथ रहते हो। चार-चार दिन घर नहीं आते, उसके साथ समय बिताते हो, मेरे साथ धोखा कर रहे हो। शादी से पहले यह क्यों नहीं बताया कि तुम्हारी कोई प्रेमिका है और तुम उसके साथ लिव इन में भी रहते हो। इसी बात को लेकर आए दिन दोनों में विवाद होता रहता था। एक दिन की चैट में विवाद के बाद डॉ. ऋचा ने लिखा कि मैं मर जाऊंगी, इसके जवाब में डॉ. अभिजीत ने लिखा कि मर जाओ। पुलिस ने इसी चैट और मर्ग जांच के साथ परिजनों के बयानों के आधार पर डॉ. अभिजीत के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के मोबाइल की हो रही जांच

थाना प्रभारी ने बताया कि डॉ. अभिजीत किस महिला के साथ संबंध में था, वह लिव इन में रहता था या उसकी प्रेमिका है, जिससे वह संबंध में था, इसकी अभी जांच की जा रही है। डॉ. ऋचा को शादी के बाद जब डॉ. अभिजीत के साथ रहने लगी, तब उसे पता चला कि उसका पति किसी और महिला या युवती के साथ रिलेशनशिप में है। ऋचा ने शादी बचाने के लिए पति को कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन डॉ. अभिजीत उस महिला को छोड़ने को तैयार नहीं था, इसका भी खुलासा मृतका के मोबाइल की जांच में हुआ है।

मानसिक रूप से भी करता था टॉर्चर

थाना प्रभारी ठाकुर ने बताया कि डॉ. अभिजीत पत्नी डॉ. ऋचा को धोखा देने के साथ मानसिक रूप से परेशान भी करता था। वह घरेलू कलह, पति की बेवफाई, अत्याचार और मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर ही आत्महत्या की है। हत्या के साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन पुलिस की जांच चल रही है। अगर कोई साक्ष्य मिलता है तो धाराएं बढ़ाई जाएंगी। आरोपी के ससुर विनोद पाण्डेय द्वारा क्लीनिक में संदिग्ध गतिविधियां चलाए जाने का आरोप लगाया गया है, पुलिस इस संबंध में भी जांच कर रही है। पुलिस आरोपी के मोबाइल की कॉल डिटेल, वाट्सएप चैट, मैसेज, सोशल मीडिया अकाउंट के साथ क्लीनिक के सीसीटीवी फुटेज और दस्तावेजों की भी पड़ताल कर रही है।

Search

Archives