उज्जैन। मक्सी रोड स्थित विजयागंज मंडी के पास एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में बस सवार 12 लोग घायल हो गए। नववर्ष के मौके पर जयगुरुदेव के 50 से ज्यादा अनुयायी बस में सवार होकर भोपाल से उज्जैन के पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरुदेव के आश्रम जा रहे थे। दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे विजयागंज मंडी के समीप हुई।
कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से 50 से अधिक अनुयायी बस में सवार होकर उज्जैन के पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरुदेव के आश्रम में नया साल मनाने आ रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी बस क्रमांक MP 09 AC 7874 विजयागंज मंडी के समीप से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक को झपकी आ गई और बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सड़क मार्ग से उतरकर नीचे खाई में जा गिरी।