उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक नौकरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर घर के ज्योतिषाचार्य बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाया और उसके बाद ब्लैकमेल कर के चार करोड़ से अधिक रुपये ऐंठ लिए। अब पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने अपने प्रेमी राहुल के साथ मिलकर बुजुर्ग को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई थी।
दरअसल, घर में काम करने वाली नौकरानी ने पहले अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बुजुर्ग की आपत्तिजनक वीडियो बनाई। उसके बाद उस वीडियो के सहारे बुजुर्ग को करीब दो साल तक ब्लैकमेल करती रही और बुजुर्ग से करीब चार करोड़ रुपये वसूल लिए।
मामले की जांच में पता चला कि बुजुर्ग ने अपनी जमीनें बेच-बेचकर महिला को करीब चार करोड़ रुपये दे दिए। जब इस बारे में परिजनों को पता लगा तो उन्होंने नीलगंगा पुलिस से इसकी शिकायत की। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपित महिला, उसकी बहन तथा मां को गिरफ्तार कर उनके घर से 45 लाख रुपये नकद तथा 55 लाख रुपये के आभूषण जब्त किए हैं। पुलिस को नौकरानी के प्रेमी की भी तलाश है।