Home » बदमाश ने ASI पर चढ़ा दी कार, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

बदमाश ने ASI पर चढ़ा दी कार, इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। परासिया के पेट्रोल पंप पर डीजल डलवाने के बाद मारपीट कर भाग रहे आरोपियों को रोकने के प्रयास में ASI की जान चली गई। मामला माहुलझिर थाने का है।

एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के अनुसार माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा 52 साल को डायल हंड्रेड से सूचना मिली थी कि कुछ लोग न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल डलवाकर मारपीट कर बिना पैसे दिए भाग रहे हैं।

सूचना मिलते ही ASI नरेश थाने के सामने खड़े होकर उक्त बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास करने लगे। तभी बोलेरो में बैठे कथित आरोपियों ने उनके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी।

हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए ASI शर्मा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कथित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामले की जांच जारी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी कार चालक नशे की हालत में था। उसने काफी तेज गति से कार चलाते हुए पुलिसकर्मी को ठोकर मार दी। इससे नरेश के नाक व सिर में गंभीर चोटें आई और उनकी मौत हो गई।

Search

Archives