Home » बिजली सुधारने गए लाइनमैन और हेल्पर की बदमाशों ने कर दी पिटाई, बंधक भी बनाया
मध्यप्रदेश

बिजली सुधारने गए लाइनमैन और हेल्पर की बदमाशों ने कर दी पिटाई, बंधक भी बनाया

उज्जैन।  बिजली सुधारने गए लाइनमैन और हेल्पर के साथ क्षेत्र के गुंडों ने मारपीट की। आरोपियों ने लाइनमैन से शराब पीने के लिए पैसे भी मांगे। पुलिस ने लाइनमैन की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया है। मामला जीवाजीगंज थाना क्षेत्र स्थित ग्यारसी नगर गली नंबर 2 का है।

मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र केवट, मुकेश रातपड़िया और शुभम भाटी एमपीईबी के वल्लभनगर जोन में लाइनमैन के रूप में कार्यरत हैं। जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि ग्यारसी नगर में बिजली गुल हो गई थी। इस पर वे रात 12:30 बजे बिजली सुधार का काम करने गए थे। जब वे बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहे थे, तभी क्षेत्र का बदमाश लालू भाटी आया और कहने लगा कि तुम लोग बिजली बंद करते हो। यहां आकर काम करना है तो शराब के पैसे दो। इसी बात पर वह गाली-गलौज करने लगा।

लाइनमैन ने उसे गाली-गलौज करने से मना किया तो लालू ने शुभम से मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव के लिए मुकेश आया तो लालू ने उसे भी पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। जितेंद्र के अनुसार, लालू ने तीनों को 3 घंटे तक वहीं बंधक बनाए रखा और सुबह 3:30 बजे वे मौका पाकर उसके चंगुल से छूटकर वल्लभनगर जोन पहुंचे। यहां वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बाद लाइनमैन ने पुलिस थाना जीवाजीगंज पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Search

Archives