Home » मुनीम से 5 लाख की लूट, आखों में मिर्च पाऊडर डालकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मध्यप्रदेश

मुनीम से 5 लाख की लूट, आखों में मिर्च पाऊडर डालकर बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मध्यप्रदेश। नीमच कृषि उपज मंडी व्यापारी के मुनीम के साथ लेवड़ा रोड पर लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने मुनीम पर पीछे से वार किया और आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर लाखों रुपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। मुनीम ने व्यापारी को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर बघाना पुलिस मौके पर पहुंची। बैग में कलेक्शन के करीब पांच लाख रुपए रखे हुए थे।

जानकारी अनुसार जीएम इंटरप्राइजेस के मुनीम सोनू अहीर पेमेंट कलेक्शन कर लेवड़ा रोड से मंडी वापस जा रहे थे, तभी उन पर पीछे से किसी ने हमला कर सिर पर वार किया, जिससे वह बाइक से नीचे गिरे और बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाऊडर डाल दिया। अहीर कुछ समझते उसके पहले बदमाश नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। सोनू ने मौके से अपने साथ हुई वारदात की जानकारी फर्म के मालिक को दी। कुछ ही देर में मंडी से फर्म के मालिक सहित अन्य व्यापारी घटना स्थल पहुंचे।

वारदात की सूचना पर बघाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल मुनीम को अस्पताल पहुंचाया। लूट की वारदात से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। आनन- फानन में तीनों थाना क्षेत्र के प्रमुख पाइंट पर नाकाबंदी की लेकिन बदमाशों का पता नहीं चला। पुलिस के आला अधिकारियों ने इस वारदात को ट्रेस करने के लिए टीम गठित की है। घायल मुनीम के बयान दर्ज होने के बाद पूरे घटनाक्रम का सच सामने आ सकता है। इधर घायल मुनीम से परिजन द्वारा किसी को बात नहीं करने दी जा रही है। उनका कहना है कि सोनू अभी बात करने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

 

Search

Archives