सिंगरौली। सिंगरौली जिला एक बार फिर फायरिंग की आवाज से दहल उठा। जिले में भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी NCL जयंत परियोजना के आवासीय परिसर में बदमाशों ने एनसीएल कर्मी के घर में घुसकर प्रवीण कुमार व उसके परिवार के साथ लाठी-डंडे से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं इसके बाद बदमाशों ने फायरिंग भी की। गनीमत रही कि इस हादसे में जनहानि नही हुई , लेकिन इस घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
पूरा मामला जिले के एनसीएल जयंत परियोजना के आवासीय कॉलोनी का है। बुधवार को एनसीएल कर्मी संजीव त्रिपाठी की पत्नी कॉलोनी में स्थित पार्क में घूमने के लिए गई थी, पार्क के गेट पर गार्ड ने पूछा कि आप यदि एनसीएल के कर्मचारी के परिवार से हैं तो कार्ड दिखा दीजिए। यदि कार्ड नहीं है तो 10 रुपये का एंट्री फीस दीजिए।
इसी बात से नाराज होकर एनसीएल कर्मी की पत्नी अपने घर वापस चली गई, पूरी दास्तां अपने पति को बताई। एनसीएल कर्मी पति ने अपने दोस्तों को बुलाया और पार्क गया। वहां गार्ड के साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव करने वाले लोगों के साथ भी विवाद शुरू कर दिया। इसी दौरान एनसीएल के कर्मचारी प्रवीण भी बीच बचाव करने पहुंच गए। उनसे भी विवाद करने लगे। इसके बाद मामला शांत हुआ और पार्क से लोग अपने-अपने घर चले गए।
करीब 9 बजे रात एनसीएल कर्मी प्रवीण के आवास में बदमाशों ने घुसकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। प्रवीण व उसके परिवार के साथ मारपीट की। इसके बाद बंदूक से फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं, लेकिन लाठी डंडे से मारपीट की घटना से एक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
इस पूरे मामले में सिंगरौली जिले के उपकप्तान शिव कुमार वर्मा ने कहा कि फायरिंग की घटना हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपी एनसीएल के कर्मचारी हैं, बाकी अन्य लोग भी शामिल हैं। फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है।