Home » SBI के एटीएम को काटकर बदमाश कैश लेकर भागे, 17 मिनट में दिया वारदात को अंजाम
मध्यप्रदेश

SBI के एटीएम को काटकर बदमाश कैश लेकर भागे, 17 मिनट में दिया वारदात को अंजाम

ग्वालियर। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को काटकर कैश लूट का मामला सामने आया है। वारदात को गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब सवा 3 बजे बहोड़ापुर के आनंद नगर इलाके में अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि अनिल सिकरवार के मकान में लगे एटीएम को बदमाशों ने गैस कटर से काटा। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में दिखा है कि रात करीब सवा 3 बजे सफेद रंग की कार में 4-5 बदमाश एटीएम पर पहुंचे और महज 17 मिनट में कैश लेकर भाग निकले। वारदात का तरीका हरियाणा के मेवाती गैंग जैसा है। हालांकि इसी महीने डबरा में हुई 9 लाख की एटीएम लूट में सहारनपुर के वाहिद गैंग का नाम सामने आया था।

बदमाशों ने सबसे पहले एटीएम के फ्रंट कैमरे पर स्प्रे कर उसे ब्लैक कर दिया। इसके बाद हैंड गैस कटर मशीन से एटीएम के चेसिस को काटकर कैश निकाला। एटीएम के पास संदिग्ध गतिविधियां देखकर एक स्थानीय नागरिक ने डायल 100 पर सूचना दी थी। इस पर डायल 100 और अन्य थानों का बल मौके पर पहुंचा, लेकिन बदमाश वहां से फरार हो गए थे।   पुलिस की जांच में पता चला है कि गुरुवार शाम को ही बैंक के कर्मचारियों ने एटीएम में कैश भरा था।