मंदसौर । सेंट्रल बैंक के बाहर से मंगलवार को दिनदहाड़े अज्ञात बदमाश गाड़ी पर टंगा हुआ दो लाख रुपये से भरा बैग चुरा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति बैग चोरी कर जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
मंदसौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के नई आबादी महू नीमच मार्ग स्थित सेंट्रल बैंक पर दोपहर करीब एक बजे रुपये निकालने के लिए सिद्धचक्र विहार कालोनी मंदसौर निवासी चंद्रोदय अग्रवाल पहुंचे। अग्रवाल बैंक से रुपये लेकर बाहर निकले और दो लाख रुपये से भरा झोला अपने वाहन के हैंडल पर टांग दिया। इस दौरान उनके पास किसी का फोन आया तो वे मोबाइल पर बात करने में व्यस्त हो गए। इसी दौरान दो अज्ञात बदमाश उनकी गाड़ी पर टंगा बैग चुराकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
सूचना पर सीएसपी सतनाम सिंह, शहर कोतवाली थाना टीआई किशोर पाटनवाला सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैग चोरी कर बाइक से जाते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।