Home » कुएं में मिले भाई-बहन के शव की गुत्थी सुलझी : मां ही निकली हत्यारिन, कुएं में धक्का देकर देखती रही मौत का नजारा
मध्यप्रदेश

कुएं में मिले भाई-बहन के शव की गुत्थी सुलझी : मां ही निकली हत्यारिन, कुएं में धक्का देकर देखती रही मौत का नजारा

दमोह में बटियागढ़ थाना के केरबना गांव में कुएं में मिले भाई-बहन के शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बच्चों की मां ने ही दोनों बच्चों को कुएं में धक्का देकर मारा था और वहीं बैठकर बच्चों को डूबता हुआ देखती रही। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

दरअसल शनिवार चार मई की सुबह केरबना गांव में कलू जैन के बिना मुंडेर के खेत में दो बच्चों के शव मिलने की सूचना कोटवार ने पुलिस काे दी थी। कुआं झाड़ियों से ढका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव बाहर निकाले।  पूरे दिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। शाम को उनकी पहचान छतरपुर जिले के बकस्वाहा थाना के सुनवारा गांव निवासी वैशाली पिता रज्जू लोधी 11 वर्ष और ईशांत लोधी 5 वर्ष के रूप में हुई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद बच्चों के माता-पिता बटियागढ़ थाने पहुंचे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया और एसपी सोमवंशी के निर्देशन में बटियागढ़ पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पिता के बयान दर्ज किए।

बच्चों के पिता रज्जू लोधी 31 से पुलिस ने पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए तो पिता ने बताया कि मेरी पत्नी दशोदा बाई तीनों बच्चों बड़ी बेटी वैशाली, बेटा इस्सू उर्फ ईशांत और तीन साल की छोटी बेटी संध्या को 26 अप्रैल को ससुराल ग्राम सेमरा अपनी भतीजी की शादी में मेरे साथ चलने के लिए कह रही थी। मैंने मना किया तो हम दोनों के बीच विवाद हुआ। पत्नी दशोदा काफी गुस्सैल है, इसलिए वह कहने लगी कि ऐसा कुछ करूंगी कि तुम पछताओगे और तीनों बच्चों को लेकर मायके जाने की बात कहते हुए चली गई।

जब मैंने अपनी ससुराल में पत्नी, बच्चों का पता किया वह ससुराल में नहीं मिली। इसके बाद अन्य जगहों पर पता-तलाश की गई, पर कहीं कुछ पता नहीं चल सका। चार मई को छोटी बेटी के साथ ग्राम सेमरा में मिली, जब दोनों बच्चों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि 30 अप्रैल को उसने गुस्से में वैशाली और ईशांत को बरा तिराहा ग्राम केरबना में खेत में बने कुंए में धक्का देकर मार डाला।

पुलिस ने जब आरोपी मां दशोदा से पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार किया। महिला ने बताया कि दोनों बच्चों को कुएं में धक्का देकर उसने मार दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से पूछा था कि गांव में कोई कुआं (बावड़ी) है। ताकि वह अपने बच्चों को पानी पिला सके और जब किसी ने कुएं के बारे में बताया तो दशोदा दोनों बच्चों को कुएं के पास के पास ले गई और पानी में धक्का दे दिया और वहीं ऊपर बैठकर बच्चों को डूबता देखती रही। जब बच्चों की मौत हो गई, तब वह चली गई। पुलिस ने आरोपी दशोदा पति रज्जू लोधी 30 निवासी सुनवारा थाना बकस्वाहा पर धारा-302 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

Search

Archives