Home » इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार कैदी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
मध्यप्रदेश

इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार कैदी गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

कटनी । इलाज के दौरान जबलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार कैदी को कटनी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी संतु भूमिया को दहेज प्रताड़ना और हत्या के मामले में वर्ष 2022 में जिला जेल भेजा गया था। इलाज के दौरान उसने पुलिस को चकमा देते हुए खिड़की के रास्ते भागने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे के भीतर ही पकड़ लिया।

कटनी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि इस सजायाफ्ता कैदी को सीने में दर्द की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां जांच के दौरान उसे डेंगू की पुष्टि हुई। घटती ब्लड प्लेटलेट्स के कारण उसे 4 पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में जबलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।इसी दौरान आरोपी ने पुलिस को शौच के लिए जाने का बहाना किया और शौचालय की खिड़की तोड़कर भाग निकला।

घटना के बाद से कटनी और जबलपुर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। इसके बाद कटनी पुलिस ने जबलपुर के एक थाने में फरार आरोपी संतु भूमिया, निवासी ग्राम राखी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी और पुलिस को सफलता हाथ लगी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर फरार आरोपी को पकड़ लिया है।

0 लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित

कटनी SP अभिजीत कुमार रंजन ने मामले में लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, शातिर बदमाश संतु भूमिया को सतर्कता से पकड़ने वाले स्लिमनाबाद टीआई अखिलेश दहिया और उनकी टीम की सराहना की गई है। फिलहाल, आरोपी को पुनः जिला जेल भेज दिया गया है।