Home » वाटरफॉल देखने जा रही छात्रा का पैर फिसला, 500 फीट गहरी खाई में गिरी, हो गई मौत
मध्यप्रदेश

वाटरफॉल देखने जा रही छात्रा का पैर फिसला, 500 फीट गहरी खाई में गिरी, हो गई मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में पिकनिक मनाने गई एक छात्रा का पैर फिसल गया और वह सीधा 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। जब तक पुलिस और ग्रामीण उसके पास पहुंचते, तब तक काफी देर हो गई थी।

घटना धार जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर जोगी भडक़ वाटरफॉल पर हुई। मृतक छात्रा इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहती थी। दरअसल इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के छात्रावास से करीब 40 स्टूडेंट्स का एक ग्रुप पिकनिक मनाने के लिए धार जिले के जोगी भडक़ वाटरफॉल पहुंचा था। वाटरफॉल देखने के लिए सीढिय़ों से उतर रहे थे। तभी अनूपपुर निवासी छात्रा अंशिका शुक्ला का पैर सीढिय़ों से फिसल गया और वह सीधे खाई में 500 फीट नीचे गिर गई। उसे गिरता देख दूसरे छात्र-छात्रा घबरा गए और किसी ने पुलिस को सूचना दी। किसी तरह कच्चे रास्ते से होते हुए पुलिस और ग्रामीण लकड़ी एवं रस्सी की मदद से खाई के अंदर नदी के पास पहुंचे। अंशिका के सिर में गहरी चोट आई थी और तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। छात्रा के शव को किसी तरह खाई से बाहर लाया गया। छात्रा के शव को धामनोद अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Search

Archives