Home » रावण दहन के लिए खरीदे थे 34 हजार के पटाखे, चोर ने कर दिया पार, मामला दर्ज
देश मध्यप्रदेश

रावण दहन के लिए खरीदे थे 34 हजार के पटाखे, चोर ने कर दिया पार, मामला दर्ज

गुना। दशहरा उत्सव समिति ने लगभग 34 हजार रुपये की आतिशबाजी के लिए पटाखे खरीदे थे, जिस पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पुतला निर्माण करने वाली टीम के लोग जब दशहरा मैदान पहुंचे तब इस चोरी का पता चला। इस मामले में समिति द्वारा कैंट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। कैंट पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के गोपालपुर मंदिर में रावण दहन के लिए मंगाई गई लगभग 34 हजार के पटाखे मंगाए गए थे। सोमवार देर रात अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। मंगलवार सुबह पुतला बनाने वाली टीम मौके पर पहुंची तो चोरी होने की बात सामने आई।

दरअसल, शहर के गोपालपुर मंदिर परिसर में बीते एक माह से रावण के पुतले को तैयार करने का काम चल रहा था। मंगलवार सुबह रावण की पुतले के अलग-अलग भागों को दशहरा मैदान में ले जाने की तैयारी हो रही थी। इसके बाद शाम 7.30 बजे रावण दहन किया जाता, लेकिन उससे पहले ही अज्ञात चोरों द्वारा रावण दहन के लिए तीन बोरों में मंगाई गई आतिशबाजी के पटाखे पर हाथ साफ कर दिया। मामले में समिति द्वारा कैंट थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। कैंट पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी गई है।