दमोह। पथरिया थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी को चोरी वाले घर ले जाया गया। इस दौरान आरोपी ने जो खुलासा किया है उसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। उसने बताया कि पूजा घर में रखे चांदी के बर्तन को नहीं चुराया क्योंकि भगवान देख रहे थे। आरोपी ने यह भी बताया कि उसे 20 हजार रूपए का कर्ज चुकाना था, इसलिए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पथरिया में एक जैन परिवार के घर 1 जनवरी की रात चोरी हुई थी। प्रार्थी द्वारा थाना रिपोर्ट लिखाने के बाद मामले को पुलिस ने विवेचना में लिया। पतासाजी के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे 20 हजार रूपए का कर्ज चुकाना था, इसलिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित जैन परिवार ने घर से करीब 15 से 20 लाख रुपये की चोरी होने का दावा किया था, लेकिन आरोपी से बरामद नकदी और जेवरों की कुल कीमत केवल 30 से 35 हजार रुपये निकली।