जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक चोरी की घटना को अंजाम देने आए चोर ने एक पूरे परिवार पर जीप चढ़ाकर जान लेने की कोशिश की। इस घटना में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के दो अन्य बेटे भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद वह मौके से फरार हो गए।
जबलपुर के सुहजनी गांव में मंगलवार देर रात तीन चोर बकरी की चोरी करने के मकसद से आए थे। यह तीनों चोर जीप एमपी 20 एफए 775 में चोरी को अंजाम देने पहुंचे थे। वे बकरियां चुरा रहे थे, तभी एक ग्रामीण की नजर उन पर पड़ गई। चोर को रोकने के लिए गांववालों ने सड़क पर ड्रम लगा दिए, ताकि वह भाग न पाए। जीप चालक ने वाहन रोकने की बजाए गति बढ़ाते हुए ड्रम को टक्कर मार दी। ड्रम हवा में उछला और वहां मौजूद बुजुर्ग और उसके परिवार के तीन युवकों को जा लगा। ड्रम लगने से वृद्ध और उसके एक बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें मेडिकल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। दोनों युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर घटना के बाद चोर मौके से फरार हो गए। सिहोरा पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।