Home » घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए दोनों नकाबपोश
मध्यप्रदेश

घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हुए दोनों नकाबपोश

ग्वालियर में महिला की दिनदहाड़े हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में दिख रहा है कि महिला जब अपने बेटे के साथ घर लौट रही थीं तभी घर से कुछ ही दूरी पर दो नकाबपोश उनके पीछे-पीछे आ धमके।

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने महिला के बेटे से चेन छीनने की कोशिश की। महिला ने बदमाशों का विरोध किया, इसी बीच बेटा अपनी मां को लेकर घर के अंदर जाने लगा। बदमाशों को जब चेन नहीं मिली तो उन्होंने महिला को गोली मार दी और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है और कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना माधोगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा स्थित प्रीतम बिहार कॉलोनी की है। घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।

Search

Archives