Home » छह दिन के नवजात को लेकर परीक्षा देने पहुंची महिला, समाज में पेश की मिसाल
देश मध्यप्रदेश

छह दिन के नवजात को लेकर परीक्षा देने पहुंची महिला, समाज में पेश की मिसाल

रायसेन। शिक्षा हर एक व्यक्ति के जीवन में अहम है। इसका ताजा उदाहरण मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां रायसेन जिले में एक प्रसूता ने छह दिन के नवजात के साथ परीक्षा में शामिल होकर एक मिसाल पेश की है।

सिरसोदा गांव की रहने वाली हेमलता अहिरवार ने मंगलवार को गर्ल्स कॉलेज में पूरक परीक्षा दी जबकि छह दिन पहले ही उसका प्रसव हुआ है। वह बच्चे के साथ परीक्षा देने पहुंची थी। बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हेमलता का साथ देने उसकी सास व पति भी उसके साथ गए। महिला ने जब तक परीक्षा दी, तब तक उसकी सास और उसके पति ने बच्चे को संभाला।

परीक्षा प्रभारी डॉ ऊषा सोलंकी ने बताया कि हेमलता शासकीय कन्या कॉलेज से बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। जिनकी छह दिन पहले ही डिलीवरी हुई थी। अपने बच्चे और सास के साथ पूरक परीक्षा में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान सास ने बच्चे को संभाला था।

Search

Archives