Home » युवक की दबंगई: जिला अस्पताल में पार्किंग महिला कर्मचारी से की मारपीट
भोपाल मध्यप्रदेश

युवक की दबंगई: जिला अस्पताल में पार्किंग महिला कर्मचारी से की मारपीट

छतरपुर। जिला अस्पताल मे महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दरअसल पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए पार्किंग का ठेका दिया गया है, लेकिन पर्ची कटाने को लेकर आए दिन लोगों से बहस होती रहती है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है।एक युवक को पार्किंग ठेका महिला कर्मचारी ने एंबुलेंस आने पर अपनी बाइक साइड में लगाने को कहा। इस पर युवक नाराज हो गया और महिला पर थप्पड़ों की बरसात कर दी।मिली जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात महिला रिहाना बेगम ने बाइक सवार युवक से सिर्फ इतना कहा कि एंबुलेंस आ रही है, जिसमें पेशेंट आ रहा है। आप अपनी बाइक पार्किंग में लगा दीजिए। इतने में ही युवक समसुद्दीन खान निवासी राजनगर महिला के साथ मारपीट करने लगा। लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने मारपीट शुरू कर दी। सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी कर रही महिला रिहाना बेगम ने रोते हुए अपनी आप बीती अपने साथियों को सुनाई। मंगलवार को थाना सिटी कोतवाली में मामले की शिकायत दर्ज कराई गई।

Search

Archives