Home » रेलवे ट्रैक पर गहरी नींद में लेटा था युवक, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, वीडियो वायरल
मध्यप्रदेश

रेलवे ट्रैक पर गहरी नींद में लेटा था युवक, ऊपर से गुजर गई मालगाड़ी, वीडियो वायरल

भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की बड़ी चूक सामने आई, जहां प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक युवक ट्रेन के नीचे लेटा रहा और उसके ऊपर से पूरी मालगाड़ी गुजर गई।घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

यह घटना सोमवार शाम करीब 7 बजे की है, जब यात्रियों ने देखा कि युवक ट्रेन की पटरियों पर लेटा हुआ है। यह देख यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया, क्योंकि किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। हालांकि, गनीमत रही कि उसकी जान बच गई, लेकिन रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन और जीआरपी पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

यह पहली बार नहीं है जब भोपाल रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की लापरवाही सामने आई है। हाल ही में, सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी एक युवक पटरी पर लेटा हुआ था, जिसे जीआरपी पुलिस ने बचाया। ऐसे मामलों के बार-बार सामने आने से सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

Search

Archives