उज्जैन। खाचरोद थाना क्षेत्र में ज्वेलरी की दुकान पर हुई लाखों रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार तो कर लिया, लेकिन इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को देखकर पुलिस खुद हैरान है । आखिर दुबले-पतले से दिखने वाले दो नाबालिगों ने इस घटना को कैसे अंजाम दे दिया।
घटना कुछ इस प्रकार है कि गुरुवार रात गश्त में तैनात पुलिस द्वारा कस्बा खाचरोद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर दुकान मालिक महेन्द्र नागदा जाति 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद को सूचना दी गई थी। उसके बाद मौके पर पहुंचे महेन्द्र जैन के द्वारा दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा दुकान में देखा गया तो यहां ग्राहकों के गिरवी रखे चांदी के आभूषण, चांदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र और मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले।
कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर तथा तिजोरी तोड़कर चांदी के आभूषण कुल वजन 21 किलो 990 ग्राम कीमत 17,30,000 रुपये तथा सोना वजन करीब 28 ग्राम कीमत 1,95,000 रुपये कुल लगभग 20 लाख का सामान चोरी कर ले गए थे। खाचरोद थाना पुलिस ने महेन्द्र जैन की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 196/2024 धारा- 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जब जांच शुरू की तो प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ करते हुए पुलिस की एक टीम कस्बा खाचरोद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरोद में आने-जाने वाले मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में तथा दूसरी टीम कस्बा खाचरोद एवं आसपास संपत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड़ में तथा पुलिस की तीसरी टीम नागदा शहर के संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की तलाश एवं धरपकड़ हेतु रवाना की गई।
मौके पर फिंगर प्रिंट, पुलिस डॉग स्क्वॉड एवं साइबर टीम से मौका मुआयना कराया गया। टीमों के संयुक्त प्रयास से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनाएं प्राप्त हुई तथा पुलिस को यह जानकारी मिली कि बदमाश घटना के बाद नागदा की ओर जाते दिखाई दिए।
इस पर नागदा के बदमाशों की धरपकड़ में लगी टीम को अलर्ट किया गया। स्थानीय मुखबिरी, पुलिस के सूत्र और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संभावित संदेहियों की पहचान के सुराग प्राप्त हुए। संभावित संदेहियों के घटना स्थल पर उपस्थिति के संबंध में पड़ताल करने पर नाबालिग बालकों के नाम पते ज्ञात हुए, जिनकी तलाश उनके पते पर करते घर से फरार होना ज्ञात हुआ। लगातार नजर रखते एवं तलाश करते एवं पूछताछ करने पर घटना में अन्य दो आरोपियों की संलिप्ता सामने आई। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
इन्हें बनाया आरोपी, लेकिन चोरी में नाबालिग बच्चों का हाथ
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा द्वारा 20 लाख की इस चोरी के मामले का खुलासा किया गया, जिसमें कालू उर्फ ओमप्रकाश उर्फ अजय पिता मदनलाल बोडाना निवासी ग्राम सगवाली थाना महिदपुर रोड वर्तमान चेतनपुरा नागदा के विरुद्ध पूर्व के छह अपराध जानकारी में आए हैं। जो थाना नागदा बिरलाग्राम एवं खाचरोद के होकर चोरी नकबजनी और मारपीट के हैं। अन्य जिलों से अपराधिक रिकॉर्ड तलाशने की जानकारी दी गई, जबकि कैलाशीबाई उर्फ प्रकाशीबाई पति शंकरलाल परमार जाति बागरी 35 साल निवासी ग्राम गिंदवानिया वर्तमान चेतनपुरा नागदा के विरुद्ध पूर्व के चार अपराध जानकारी में आए। जो थाना नागदा बिरलाग्राम एवं खाचरोद के होकर चोरी नकबजनी और मारपीट के हैं।
अन्य जिलों से अपराधिक रिकॉर्ड तलाशा जा रहा है। इन दो आरोपियों के साथ ही पुलिस ने दो नाबालिगों को भी गिरफ्तार किया है। जिन्होंने ही इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। सू़त्र बताते हैं कि कालू कैलाशी बाई और यह दो नाबालिग एक ही मोटर साइकिल पर बैठकर घटना स्थल पर पहुंचे थे। जहां कालू और कैलाश बाई कुछ दूरी पर खड़े रहे और नाबालिग बच्चों ने 20 लाख के आभूषण चुराने की घटना को अंजाम दे दिया था। कालू और कैलाश बाई के खिलाफ तो थानों में कई अपराध दर्ज हैं, लेकिन इन बच्चों के बारे में भी बताया जाता है कि यह भी इस घटना के पूर्व छोटी-मोटी चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। इसीलिए इस घटना को भी उन्होंने बहुत ही शातिर तरीके से अंजाम दिया था।
0 महिला, पुरुष और बच्चों को देखकर कोई नहीं करता था शंका
बदमाश रात के समय चोरी करने के आदी थे तथा महिला साथ में होने से कोई शंका नहीं करते हैं। इसलिये कालू उर्फ ओमप्रकाश अपने साथ कैलाशी बाई को रखता है और बच्चों से रैकी करवाकर अपराध करवाते हैं और घटनास्थल से कुछ दूरी पर खड़े रहकर अपराध होने के उपरांत चोरी का माल लेकर फरार हो जाते थे। इस चोरी की घटना में भी सीसीटीवी फुटेज में दोनों नाबालिग ही अपने सिर पर चोरी किए गए आभूषणों को ले जाते दिखाई दे रहे हैं। उनके आसपास कालू और कैलाशी बाई कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।
0 चोरी का यह माल हुआ जब्त
प्रकरण में जब्तशुदा मश्रुका एवं सामाग्री की बात की जाए तो चांदी के आभूषण 22.800 किलोग्राम कीमत 17,90.000 रुपये (चोरी गए माल से 800 ग्राम ज्यादा 60,000 रुपये के) सोने के आभूषण 50 ग्राम कीमत 3,40,000 रुपये (चोरी गए माल से 22 ग्राम ज्यादा 1,45,000 रुपये के) लोहे की एक टामी व दो मास्क एवं टोपी एक मोटर साइकिल व घटना में प्रयुक्त स्मार्ट फोन पुलिस ने जब्त कर लिया है।