मध्यप्रदेश/देवास। जिले में दो महिला डॉक्टरों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के बाद जिले मे हड़कंप मच गया। मामला इतना बढ़ गया कि कलेक्टर को दोनों को तलब करना पड़ा। घटना महात्मा गांधी जिला अस्पताल की ओटी की है।
वहीं मामला के सामने आने के बाद सीएमएचओ ने जांच कमेटी बनाने की बात कही है। आरोप है कि दोनों महिला डॉक्टरों के बीच मरीज से संबंधित लेन-देन और प्रमोशन को लेकर विवाद हुआ। अब देवास स्वास्थ्य विभाग इस मामले की जांच कर रहा है। इस घटना ने देवास स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी करा दी है।
बताया जाता है किए यह मारपीट डाॅ. पुष्पा पवैया और डाॅ. साधना वर्मा के बीच हुई। डॉक्टर साधना वर्मा का कहना है कि मैं तो मरीज के ऑपरेशन के लिए ओटी में थी। डाॅ. पुष्पा पवैया तेजी से सीधा ओटी में आईं और गाली-गलौज करने लगीं। कल उनकी ऑन काल ड्यूटी थी। मैं वैसे तो उनसे जूनियर हूं, लेकिन गायनेकोलॉजी के मामले में मैं उनसे सीनियर। इस वजह से मेरा प्रमोशन भी हो गया।
वर्मा ने कहा कि मेरी सीनियर मैडम राणा रिटायर्ड होने वाली हैं, इसलिए उन्होंने मुझे चार्ज दे दिया लेकिन डाॅ. पुष्पा पवैया मेरा प्रमोशन नहीं देख पा रहीं। मेरे चार्ज लेने से वो नाराज हैं। मैं जब से देवास आई हूं तब से डाॅ. पवैया को परेशानी है। मैं किसी को परेशान नहीं कर रही हूं, मेरे साथ मारपीट हुई है। मुझे भी सिर में चोट लगी, मेरे साथ गाली गलौज की गई।
0 कमरा बंद किया और चप्पलों से मारा- डाॅ. पुष्पा
डाॅ. पुष्पा पवैया ने कहा कि इसी महीने से साधना वर्मा को एचओडी बनाया गया है , जबकि मैं सीनियर हूं मैंने ये बात पूर्व एचओडी से भी कही, लेकिन बाद में मैंने उनका फैसला मान लिया । डाॅ. वर्मा मुझे जान-बूझकर परेशान कर रही है। एक दिन छोड़कर मेरी ड्यूटी लगा रही है। इसका कहना है कि मैं एचओडी हूं मैं जो चाहे वो कर सकती हूं। इसने रात को 3 बजे मेरे घर गाड़ी भेज दी और मुझे बुला लिया। मैंने मरीज को देखा और ओटी में बैठ गई । इसके बाद मैं उसके चैंबर में गई और पूछा कि आप मुझे क्यों परेशान कर रही हैं , इस बात पर डाॅ. वर्मा ने अपना रूम बंद किया और मुझे चप्पलों से मारा।