Home » सेवानिवृत्त आईटी कर्मी से दो करोड़ 93 लाख की धोखाधड़ी, ठग ने ऐसे लिया झांसे में
मध्यप्रदेश

सेवानिवृत्त आईटी कर्मी से दो करोड़ 93 लाख की धोखाधड़ी, ठग ने ऐसे लिया झांसे में

जबलपुर जिले में शेयर मार्केट में कमाई का लालच देकर एक व्यक्ति को दो करोड़ 93 लाख की चपत लगा दी गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर पतासजी शुरू कर दी है।

ओमती सीएसपी पंकज मिश्रा के मुताबिक नेपियर टाउन निवासी सेवानिवृत्त आईटी कर्मी गिरीश शर्मा जब सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे थे तब उनके मोबाइल पर शेयर ट्रेडिंग संबंधित एड शुरू हो गया। उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो शेयर मार्केट संबंधित जानकारी दी गई थी।

इसके बाद साइबर ठगों ने उन्हें एक वाट्सएप ग्रुप में ऐड कर लिया और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर कमाई का लालच देने लगे। जिनकी झांसे में आकर निवेश करने लगा। इस दौरान ठगों ने एक एप भी डाउनलोड करवा दिया। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में कमाई का लालच देकर करीब दो करोड़ 93 लाख रूपए ठग लिए। जिसके बाद पीड़ित पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल उपरांत अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।