ग्वालियर। एमपी के ग्वालियर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान एक युवती पहुंची और जमकर हंगामा किया। य़ुवती ने हंगामा करते हुए कहा कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। इस दौरान दूल्हे ने कहा कि उसका तलाक हो चुका है। बाद में पुलिस के समझाने पर पूरा मामला शांत हुआ।
बता दें कि बारात के साथ घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा शादी के लिए पहुंचा। लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे। इसी दौरान एक युवती चिल्लाते-चिल्लाते स्टेज पर पहुंची और हंगामा कर दिया। इस दौरान वह जिद करने लगी कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है। युवती की हरकत को देखकर वहां पर मौजूद लोग हैरान हो गए। हंगामा घंटों तक चला। पूरा मामला नई सड़क स्थित सूजाबाद भवन रविवार रात चल रही शादी समारोह का है।
युवती ने जमकर किया हंगामा
युवती बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में शादी में पहुंची और स्टेज पर जाकर कहने लगी ये शादी नहीं हो सकती है। युवती के इतना कहने पर वहां पर मौजूद लोग हक्के-बक्के रह गए। शादी समारोह में अफरातफरी का माहौल बन गया। मामला बढ़ता देख अंत में पुलिस को जानकारी दी गई। जब पुलिस ने युवती से पूछा तो उसने कहा कि ये शादी नहीं हो सकती है क्योंकि वह मेरा पति है, वहीं, दूल्हे ने कहा कि उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। उसने इस संबंध में दस्तावेज भी दिखाए। तलाक के बाद दूसरी शादी कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने युवती को समझाने की कोशिश की।
युवती ने किया तलाक से इनकार
इस मामले में युवती तलाक से इनकार करती रही। हंगामा कर रही युवती को जब पुलिस ने तलाक का कोर्ट का पेपर दिखाया तो उसने रोते हुए कहा कि इसकी सूचना उसे नहीं दी गई थी। पुलिस के समझाने पर किसी तरीके से पूरा मामला शांत हुआ। कई घंटों तक चले इस हंगामे के बाद वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो सका।