Home » पान मसाला कारोबारी से लूट का मामला : तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद
मध्यप्रदेश

पान मसाला कारोबारी से लूट का मामला : तीन आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद

छतरपुर । पिछले दिनों 18 अगस्त को थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रोड में पान मसाला के व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 10 लाख 25 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

बता दें कि बस स्टैंड रोड में पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल के यहां लूट हुई थी। पुलिस ने शहर के चौराहा सार्वजनिक स्थल, दुकानों इत्यादि के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। CCTV फुटेज व सक्रिय मुख्य तंत्र से एकत्रित सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संबंधित विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई। लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों अर्श उर्फ ब्लैकी 20 साल निवासी मनिहारी मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर, रोशन मंसूरी 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना सिविल लाइन छतरपुर, सोनू उर्फ चांद मोहम्मद 20 साल निवासी पलोटा रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया।

आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी से 3 लाख 50 हज़ार रुपये, रोशन मंसूरी के पास से 4 लाख रुपये एवं चांद मोहम्मद के पास से 2 लाख 75 हज़ार रुपये बरामद किए गए। लूट के आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी मंसूरी तथा रोशन मंसूरी के विरुद्ध हत्या का प्रयास अपराध पूर्व से दर्ज है। घटना में शामिल चौथा आरोपी नफीस मुसलमान की तलाश व विवेचना कार्यवाही जारी है।