अनूपपुर । आकाशीय बिजली की चपेट में आने के कारण अनूपपुर तहसील के कांसा एवं कर्राटोला में तीन पालतू मवेशियों की मौत हो गई। कांशा गांव निवासी भानू यादव पिता लल्ला यादव की एक नग भैंस अचानक तेज आंधी-पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चपेट में आ गई, जिससे वहीं भैंस की मौत हो गई।
दूसरी घटना में कर्राटोला गांव के निवासी अमर सिंह की दो भैंस जो गांव के बाहर बगीचे के पास चर रही थी। अचानक आंधी-तूफान के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा उसके चपेट में आने पर मौत हो गई है। दोनों घटनाओं पर पुलिस, प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशु मालिकों की सूचना पर कार्रवाई की है।