Home » निर्माणाधीन कुआं धंसने से महिला समेत तीन मजदूरों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा
मध्यप्रदेश

निर्माणाधीन कुआं धंसने से महिला समेत तीन मजदूरों की मौत, परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में मंगलवार को हुए हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई। बता दें कि बीते मंगलवार (14 जनवरी) को एक निर्माणाधीन कुआं धंस गया था। इस दौरान हादसे में तीन मजदूर मलबे में दब गए जिन्हें बचाया नहीं जा सका। मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में करीब 22 घंटे चलाए रेस्क्यू के बाद भी निर्माणाधीन कुंए में गिरे मजदूरों की जान नहीं बचाई जा सकी। सीएम मोहन यादव ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और स्वजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा दिया है।

जिले के ग्राम खूनाझिरखुर्द में एक निजी जमीन पर मंगलवार शाम को पुराने कुएं के गहरीकरण के दौरान अचानक मिट्टी धंसक गई थी, जिसमें 6 मजदूर फंस गए थे 3 को तो सुरक्षित निकल लिए गया, लेकिन 3 लोगों की मौत हो गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन में नहीं मिली सफलता

मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। पोकलेन और 2 जेसीबी की मदद से कुएं में सामने गड्ढा खोदा गया। पैरेलल सुरंग बनाकर मजदूरों को निकालने की कोशिश भी गई, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

Search

Archives