Home » युवती के साथ तीन बदमाशों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
मध्यप्रदेश

युवती के साथ तीन बदमाशों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश/कटनी। शौच क्रिया के लिए 15 तारीख की शाम युवती घर से कुछ दूर निकली ही थी, तभी ग्राम चांदन निवासी आरोपी उसका पीछा करने लगे। बताया जा रहा है कि जैसे ही सुनसान इलाका आया, बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।

इधर, घटना से डरी सहमी युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी बात बताई और थाने में आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। पुलिस ने धारा 341, 376, 376 डी के तहत एफआईआर दर्ज किया। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा जल्द ही आरोपियों  को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

Search

Archives