Home » सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल
मध्यप्रदेश

सड़क हादसों में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत, डिवाइडर से टकराई मोटरसाइकिल

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम और सिवनी जिलों में दर्दनाक हादसा हुआ है। बता दें कि रतलाम जिले में एक मोटरसाइकल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस वजह से दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हुआ है। वहीं सिवनी जिले में तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिस वजह से 22 साल की महिला की मौत हो गई।

सहायक उप-निरीक्षक (एएसपी) सुनील सिंह राघव ने इस हादसे की जांच की है। उन्होंने बताया सोमवार शाम को रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बारबाड रोड पर एक मोटरसाइकिल सड़क के डिवाइडर से टकरा गई। इस कारण दो लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। एएसपी ने आगे बताया कि लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया और एक का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान दल्ला (30) और विशाल (24) के रूप में हुई है।

22 साल की एक महिला सहित दो घायल

सिवनी हादसे में धूमा थाना प्रभारी सतीश उइके ने बताया कि, सोमवार शाम को जबलपुर-लखनादौन राजमार्ग पर धूमा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 22 साल की एक महिला की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र कॉलेज से घर लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रथमा कुसरे (22) के रूप में हुई है और घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।