Home » वर्दी उतारकर ही स्पा सेंटर में घुसे 3 पुलिस कर्मी, लेडी स्टॉफ से बोले- ये पकड़ पैसे और…
देश मध्यप्रदेश

वर्दी उतारकर ही स्पा सेंटर में घुसे 3 पुलिस कर्मी, लेडी स्टॉफ से बोले- ये पकड़ पैसे और…

 ग्वालियर। स्पा सेंटर के बाहर आकर एक सफेद कार रुकी. इस कार से तीन पुलिसकर्मी उतरे, जिनमें से दो पुलिस कर्मियों ने अपनी वर्दी उतार कार के अंदर ही रख दी और फिर तीनों एकजुट होकर अर्धनग्न अवस्था में ही स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हो गए। यहां पुलिस कर्मियों ने स्पा सेंटर के अंदर मौजूद महिला स्टाफ के साथ गलत व्यवहार किया और गंदी बात करने की कोशिश की। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले में पुलिस कर्मियों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम 26 मार्च की शाम का है, जब मुरैना के तीन पुलिस कर्मी राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र और आशुतोष सिंह कार में सवार होकर ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में संचालित स्पा सेंटर के बाहर पहुंच गए। मुरैना के ट्रैफिक थाने में पदस्थ तीनों आरक्षकों ने स्पा सेंटर के बाहर पहुंचकर पहले एक-एक करके अपनी वर्दी उतारी और कार के अंदर रख दी। इसके बाद तीनों आरक्षक स्पा सेंटर के अंदर दाखिल हो गए। यहां पुलिस कर्मियों को अर्धनग्न अवस्था में देखकर स्पा सेंटर का महिला स्टाफ हैरान रह गई। पुलिस कर्मियों ने यहां स्पा सेंटर की संचालिका समेत महिला स्टाफ के साथ बदसलूकी करना शुरू कर दिया और उनसे सेक्सुअल डिमांड करने लगे। कहने लगे कि ये पकड़ रुपए. वो वाली सर्विस चाहिए।

महिला स्टाफ ने जब इसका विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने उनसे मारपीट की, गलौज गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। यह पूरी घटना स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इसके बाद तीनों पुलिस कर्मी वहां से निकल गए।

स्पा सेंटर की मालकिन ने इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने पहले अज्ञात में यह एफआईआर दर्ज की और उसके बाद मामले की जांच करते हुए तीनों पुलिस कर्मियों की पहचान कर ली।

ग्वालियर पुलिस ने मुरैना में पदस्थ तीनों आरक्षकों को गिरफ्तार भी कर लिया। तीनों आरक्षकों के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई। खाकी का यह शर्मनाक चेहरा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

इस मामले में एडिशनल एसपी सियाज केएम का कहना है कि स्पा सेंटर की संचालिका की शिकायत पर से एफआईआर दर्ज कर ली है और मुरैना के ट्रैफिक थाने में पदस्थ तीनों आरक्षकों की पहचान भी कर ली है, उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है।