Home » जमीन में गड़े धन को निकालने व पूजा-पाठ के नाम पर 8 लाख की ठगी, तीन ठग गिरफ्तार
मध्यप्रदेश

जमीन में गड़े धन को निकालने व पूजा-पाठ के नाम पर 8 लाख की ठगी, तीन ठग गिरफ्तार

रानापुर। जमीन में गड़े धन को निकालने व पूजा-पाठ के नाम पर 8 लाख की ठगी करने वाले तीन अज्ञात बाबाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला रानापुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल 14 नवंबर को एक पीड़ित ने रानापुर थाने में तीन अज्ञात बाबाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि उसकी जमीन से गड़े धन को निकालने के लिए हवन व पूजा के नाम से उससे 8 लाख रूपए ठग लिए गए। शिकायत पर रानापुर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर रही थी। बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से ठगी के 7 लाख रूपए बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि गत माह 14 नवंबर को फरियादी सुनिल मावी निवासी ग्राम पाड़लवा तहसील रानापुर के साथ 3 अज्ञात बाबा द्वारा जमीन में गड़े धन को बताकर निकालने के लिए हवन व पूजा पाठ आदि करने के नाम पर धोखाधड़ी कर 8 लाख रुपए की ठगी की गई थी।

मामला रानापुर थाने पर दर्ज किया गया था। आरोपियों की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया था। जैन ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी शंकरसिंह रघुवंशी के नेतृत्व में लगातार फरियादी द्वारा बताए गए हुलिए के हिसाब से आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

बुधवार को आरोपी गोलु भाटी, दीपक दोनों निवासी उटावद जिला धार व सनी पडीयार निवासी संजय नगर इंदौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से ठगे गए 7 लाख रूपए बरामद किए हैं।