रीवा। चोरहटा थाना क्षेत्र में 21 अप्रैल 2024 को खैरा बस्ती के हीरालाल कोल का शव सांची पार्लर के पास सड़क किनारे मिला था। हत्यारे ने बड़ी बेरहमी से हीरालाल कोल को मारा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि हत्यारे ने हीरालाल कोल का ना केवल गला रेता था, बल्कि प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था। पुलिस ने अज्ञात हत्यारे पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की।
मामले में 8 माह बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 19 साल के कृष्णा उर्फ छोटू विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आखिरकार कृष्णा ने घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। कृष्णा ने पुलिस को बताया कि हीरालाल कोल उसके साथ प्लंबर का काम करता था।