Home » ट्रेवल्स कर्मचारी ने जहर खाकर परिजनों को लगाया फोन, इलाज के दौरान दम तोड़ा
मध्यप्रदेश

ट्रेवल्स कर्मचारी ने जहर खाकर परिजनों को लगाया फोन, इलाज के दौरान दम तोड़ा

उज्जैन। तिरुपति सॉलिटियर में रहने वाले ट्रेवल्स कर्मचारी ने बड़नगर रोड स्थित उजडखेड़ा पहुुंचकर जहर खा लिया। यहां से उसने परिजनों को फोन लगाया और जहर खाने की सूचना दी। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

माधवनगर पुलिस के अनुसार एमआर-5 रोड स्थित तिरुपति सॉलिटेयर कॉलोनी में रहने वाले शुभम पिता राजेंद्र झाला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वह एक निजी ट्रैवल्स पर काम करता था। कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहा था। बुधवार शाम शुभम बडनगर रोड स्थित उजडखेड़ा पहुंचा और जहर खा लिया।

इसके बाद उसने अपने भांजे हिमांशु को फोन लगाकर बताया कि उसने जहर खा लिया है। खबर लगते ही हिमांशु ने परिजनों को घटना बताई। परिजन उजडखेड़ा पहुंचे और शुभम को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टर्स ने उपचार शुरू किया लेकिन जहर पूरे शरीर में फैल गया था। जिससे देर रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने गुरुवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।