शिवपुरी। मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में बीती रात बुजुर्ग दंपती सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पति का शव फंदे पर लटका मिला तो वहीं पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सीताराम लोधी पत्नी मुन्नी बाई की लाश घर में पड़ी मिली। दंपती के नाती ने दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी। वहीं पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) की लाश भी उसके घर में पाई गई है।