Home » ट्रिपल मर्डर : पति का फंदे पर लटका मिला शव, पत्नी के सिर में चोट के निशान, पड़ोसी महिला का गला दबाया
मध्यप्रदेश

ट्रिपल मर्डर : पति का फंदे पर लटका मिला शव, पत्नी के सिर में चोट के निशान, पड़ोसी महिला का गला दबाया

शिवपुरी। मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव में बीती रात बुजुर्ग दंपती सहित तीन लोगों की हत्या कर दी गई। पति का शव फंदे पर लटका मिला तो वहीं पत्नी के सिर पर चोट के निशान थे। पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह सीताराम लोधी पत्नी मुन्नी बाई की लाश घर में पड़ी मिली। दंपती के नाती ने दोनों के शव देखे और पुलिस को सूचना दी। वहीं पड़ोस में रहने वाली सूरज बाई (65) की लाश भी उसके घर में पाई गई है।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
एसपी अमन सिंह और एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। अब तक हत्या की वजह और हत्यारे की पहचान को लेकर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। पूछताछ में पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बेहद सरल था। हालांकि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। किसी से दुश्मनी या विवाद जैसी बात भी सामने नहीं आई है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।

Search

Archives